जैंडर सैनसेटाईजेशन के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के थीम पर मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिवर का आयोजन किया
Type Here to Get Search Results !

जैंडर सैनसेटाईजेशन के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के थीम पर मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिवर का आयोजन किया

Views

जैंडर सैनसेटाईजेशन के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के थीम पर मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिवर का आयोजन किया

घुमारवीं- कहलूर न्यूज़

निदेशालय महिला एव बाल विकास  हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से मंत्रालय महिला एवं बाल विकास भारत सरकार के  अंतर्गत चलाई जा रही मिशन शक्ति योजना के तहत 100   दिन विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिस के तहत  आज दिनांक 12 अगस्त 2024   को जिला कार्यक्रम अधिकारी बिलासपुर  हरीश मिश्रा  के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिघी  में जैंडर सैनसेटाईजेशन के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के थीम पर मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिवर का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम  की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजना शर्मा ने की ,,  कार्यक्रम में शिल्पा शर्मा जेंडर स्पेशलिस्ट ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति के उद्देश्य तथा इसके अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति  योजना को दो भागों में आवंटित किया गया है पहले संबल जो की महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया है जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन, नारी अदालत चाइल्ड हेल्पलाइन शामिल है इसी के साथ सामर्थ्या  जो की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही है

 जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ,शक्ति सदन, पालना ,कामकाजी महिला छात्रावास आदि सम्मिलित हैं। इसी के साथ उन्होंने महिलाओं तथा बच्चों के लिए चलाई जा रही विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मदर टेरेसा असहाय संबल योजना ,बेटी है अनमोल, विधवा पुनर्विवाह योजना  महिला स्वयं रोजगार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी इसी के साथ  तथा पैरा लीगल  शिवाली शर्मा ने वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताया कि वह किस प्रकार से घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सहायता जैसे कानूनी सहायता स्वास्थ्य संबंधी सहायता और काउंसलिंग करके उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं।

 डाक्टर अनु वर्मा और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सोनिया शर्मा ने बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। तथा  बच्चो को  बाल विवाह, बाल मजदूरी, नशा निवारण, सेफ टच और अनसेफ टच पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा पेंटिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया गया तथा प्रथम,  द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया।


कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं रंजना शर्मा, मिशन शक्ति टीम से शिल्पा शर्मा जेंडर स्पेशलिस्ट , व  सुपरवाइजर श्यामा व  वन स्टॉप सेंटर से शिवाली शर्मा पैरा लीगल डाक्टर अनु वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सोनिया शर्मा, स्थानीय विद्यालय मोरसिघी का स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं ,सहायिकाएं ,आशा वर्कर,  स्थानीय  विद्यालय के  बच्चों ने भाग लिया।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad