राजकीय संस्कृत कॉलेज डगार में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस
Type Here to Get Search Results !

राजकीय संस्कृत कॉलेज डगार में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

Views

राजकीय संस्कृत कॉलेज डगार में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 


स्वास्थ्य खंड  घुमारवीं के अंतर्गत पढ़ने वाले राजकीय संस्कृत कॉलेज डगार में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशुतोष शर्मा के दिशा निर्देश अनुसार युवा दिवस मनाया गया यह दिवस हर वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है इस दिवस पर मुख्य रूप से कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर धनीराम कौशल उपस्थित रहे युवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं से जुड़े मुद्दों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के ध्यान में लाना तथा आज के वैश्विक समाज में भागीदार के रूप में युवाओं की क्षमता का जश्न मनाना है, स्वास्थ्य शिक्षिका लीला शर्मा ने बताया कि इस दिन की शुरुआत 2000 से हुई तब से हर वर्ष इस दिवस को मनाया जाता है  इसमें युवाओं को प्रोत्साहित करना, प्रेरित करना और समाज के लिए बेहतर इंसान बनना है साथ में राष्ट्र का निर्माण विकास और प्रगति किसी देश के युवाओं के योगदान पर निर्भर करता है ,सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों के लिए युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है 

इसके साथ ही युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए अच्छा आहार लेना चाहिए अपना शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए व्यायाम तथा खेलों में भी भाग लेना चाहिए नशे से दूर रहना चाहिए, युवा पीढ़ी यानी हमारे देश के नौजवान समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है हमारा आने वाला भविष्य हमारे युवा पीढ़ी की सोच और उनके प्रदर्शन पर निर्भर करती है युवा पीढ़ी में भरपूर जुनून होता है कुछ भी दिखाने का ,कुछ बनाने का, युवा पीढ़ी पूरे कायनात को बदलने की शक्ति रखते हैं, आजकल युवा पीढ़ी में सोशल मीडिया की तरफ झुकाव काफी ज्यादा है लेकिन कई बार ज्यादा व्यस्त रहने की वजह से कुछ नौजवान अपने मनोरंजन और गमों को भूलाने के लिए नशे के पदार्थो का सहारा लेते हैं, जिसकी वजह से वह अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं तो नशे से दूर रहें, आजकल के युवाओं की समस्या है बिना किसी मेहनत के नाम शोहरत और समृद्धि चाहते हैं तो उन्हें मेहनत करनी चाहिए, इस दिवस पर युवाओं को खुलकर बात करनी चाहिए,


 इसमें भाषण प्रतियोगिता ,स्लोगन लेखन ,मेहंदी कंपटीशन, करवाए गए जिसमें भाषण प्रतियोगिता में खुशबू ने पहला स्थान, स्लोगन लेखन में मृदुला ने तथा मेहंदी में आरती ने प्रथम स्थान हासिल किया इसके अतिरिक्त युवाओं का हीमोग्लोबिन ,शुगर, एचआईवी टेस्ट किया गया, प्रतिभागियों को  इनाम दिए गए तथा फल भी बांटे गए इस प्रोग्राम में किशोर स्वास्थ्य समव्यक सुभाष चौहान, आईसीटीसी काउंसलर मोनिका, स्वास्थ्य कार्यकर्ता रीना तथा अजय तथा कालेज स्टाफ उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad