इस योग्यता वाले अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
इन पदों के लिए केवल महिला उम्मीदवार पात्र हैं । इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम बारहवीं होनी चाहिए । इसके साथ ही उक्त पदों के आवेदन करने वाली अभ्यर्थी संबंधित आँगनबाड़ी क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए और उसका परिवार संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज परिवारों की सूची में शामिल होना चाहिए । अभ्यर्थी का परिवार प
इन दस्तावेजों को जमा करवाना अनिवार्य
इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी तथा प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति, अपंगता, अनुभव, हिमाचली, परिवार रजिस्टर की नकल व अन्य योग्यता प्रमाणपत्रों की प्रमाणित प्रतियां साक्षात्कार के समय या इससे पूर्व जमा करवाने होंगे। उम्मीदवारों को पंचायत सचिव अथवा तहसीलदार से प्रतिहस्ताक्षरित स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र लाना भी अनिवार्य है। आय प्रमाण पत्र तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार या इनसे अधिकर स्तर के अधिकारी प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां अपने साथ लाना अनिवार्य है।
29 अगस्त को होगा इंटरव्यू
उक्त रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 29 अगस्त को सुबह 11.00 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं में होंगे ।उम्मीदवार अपना आवेदन सादे कागज पर लिख कर अपने पूर्ण विवरण के साथ ऊपर लिखित प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित 28 अगस्त 5 बजे तक कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं में जमा करवा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार साक्षात्कार के दिन भी सुबह 11 बजे तक अपने दस्तावेजों सहित उपस्थित हो सकते हैं। साक्षात्कार हेतु उम्मीदवार को अलग से कोई पत्र नहीं भेजा जाएगा ।