10 वर्षो से संस्था पौधरोपण के साथ साथ सरक्षण का काम भी कर रही : महेंद्र धर्माणी
"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत संस्कार सोसायटी घुमारवीं द्वारा हटवाड़ पंचायत के ग्लाई में पौधारोपण किया गया । संस्थापक महेंद्र धर्मानी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संस्कार सोसायटी घुमारवीं उपमंडल के विभिन्न पंचायतों में जाकर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान को चला रही है । उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ उनका सरक्षण करना बहुत जरूरी है ।
संस्कार संस्था द्वारा पिछले 10 वर्षों से जो पौधारोपण किया है संस्था के सदस्य उन स्थानों पर जाकर पिछले वर्षों लगाए पौधों की देखरेख का काम निरंतर कर रही है जिसके फल स्वरुप अब टकरेड़ा , बाड़ी, बाह,सिल्ह, भराड़ी इत्यादि स्थानों पर जो पौधे छोटे-छोटे लगाए थे वह अब बड़े हो चुके हैं ।
उन्होंने कहा कि लोगों व युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना तथा समाज का प्रत्येक वर्ग इसमें सहभागी बनकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं इसका प्रयास संस्कार सोसायटी द्वारा निरंतर किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष एक पौधा ऐसा लगना चाहिए जिसकी जीवन पर्यंत तक देखभाल अपने बच्चों की तरह करें ।
इस दौरान सुनील शर्मा , कुन्दन रतवान, डॉ तिलक धर्माणी , रामस्वरूप ,बाबू लाल, संदीप, सुनील, राजेश शामा, सतीश मेहता, रितेश धर्माणी, आदि उपस्तिथ रहे ।