Bilaspur News: सीढ़ियों से गिरा चार साल का बच्चा, एम्स में उपचार के दौरान मौत
बरमाणा थाना के तहत पंजगाईं में सीढ़ियों से गिरकर चार साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के समय बच्चा अपने भाई के साथ खेल रहा था। उसके माता-पिता भी मौके पर ही मजदूरी कर रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों का सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार मिथुन चौहान निवासी गांव उचका जिला गोपालगंज बिहार और उसकी पत्नी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाईं में चल रहे निर्माण कार्य में लगे थे। उसके दोनो बेटे भी वहां पर खेल रहे थे। खेलते हुए बेटा रिशु (4) सीढ़ियों से गिर गया। उसके सिर पर चोट लगी। घायल बेटे को वह सीएचसी पंजगाईं ले गए, जहां से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया।