गैस एजेंसी में आकर अपना आधार कार्ड करें अपडेट -- उमेश शर्मा
घुमारवीं
अगर किसी भी उपभोक्ता को अपना मोबाइल नम्बर अपडेट करवाना है तो 01978255801 एजेंसी के नम्बर पर फोन करके अपडेट कर सकते हैं।
घुमारवीं इंडेन गैस प्रभारी उमेश शर्मा का कहना है कि इंडियन आयल कारपोरेशन के निर्देशानुसार घुमारवीं उपमंडल के सभी गैस उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि इंडेन गैस एजेंसी में आ कर अपना आधार कार्ड नम्बर अपडेट कर लें। अब बिना आधार नम्बर अपडेट के ग्राहक अपने सिलेंडर में गैस नहीं भरवा सकेंगे।
अपडेट करवाने के बाद जब भी आपके गैस एजेंसी में आकर अपना आधार एरिया में गैस की गाड़ी आती है तो उस स्थान से उसी समय अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 8454955555 पर मिस्ड काल करनी है। उसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक चार नम्बर का डीएसी कोड आएगा। वह कोड आपने अपनी गैस कापी में लिखना है और डिलीवरी मेन को बताना है। ध्यान रहे मिस्ड काल केवल तभी करनी है जब गैस की गाड़ी आपके एरिया में आएगी ।
शर्मा कहना है कि अगर किसी भी उपभोक्ता को अपना मोबाइल नम्बर अपडेट करवाना है तो 01978-255801 एजेंसी के नम्बर पर फोन करके अपडेट कर सकते हैं। ध्यान रहे जिस उपभोक्ता के नाम पर गैस की कापी बनी है उसका एजेंसी में जाना जरूरी है। क्योंकि उसका फोटो भी अपलोड़ होगा।
उमेश शर्मा ने बताया कि उपमंडल के सभी उपभोक्ता जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा कर लें ताकि गैस सिलेंडर भरवाती बार उपभोक्ता को कोई परेशानी न हो।