बैंक ऑफ बड़ौदा के 117वे स्थापना दिवस पर घुमारवीं शाखा द्वारा विश्राम गृह घुमारवीं में किया पौधरोपण
बैंक ऑफ बड़ौदा के 117वे स्थापना दिवस पर घुमारवीं शाखा द्वारा विश्राम गृह घुमारवीं में पौधरोपण किया गया। शाखा प्रबंधक केवल नेगी ने खाताधारकों को बेहतर बैंकिग सुविधाएं देने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी अपनी वचनबद्धता दोहराई। उन्होंने पौधरोपण के लिए स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया दूसरा सुख धन और माया है किन्तु आज हम शारीरिक रूप से सुखी नहीं रह गए हैं इसका सबसे बड़ा कारण हमारा खराब पर्यावरण है। पर्यावरण को बचाने हेतु इस साल, हमारा मुख्य ध्यान पौधरोपण की ओर है।
पौधरोपण एक ऐसा उपाय है जिससे हम अपने पर्यावरण को स्वस्थ और संतुलित रख सकते हैं। पौधरोपण से न केवल हम वातावरणिक प्रदूषण को कम कर सकते हैं, बल्कि हम वन्यजीवों के लिए आवास स्थल भी उपलब्ध करा सकते हैं। हम अपने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें और उसके संरक्षण में योगदान करें। उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि हमें सभी को हर वर्ष कम से कम दो पेड़ अवश्य लगाएं।
शाखा प्रबंधक केवल सिंह नेगी ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में जितना जल्दी कदम उठाया जाए, उतना बेहतर है। उन्होंने कहा कि मानसून का समय पौधारोपण के लिए सबसे उत्तम समय है। उन्होंने बताया कि फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किए गए हैं। इस दौरान जसबीर , अंकित, अश्वनी, आँचल , रजत, राम प्रकाश, जितेंद्र, मोहित आदि उपस्तिथ रहे ।