गर्व की बात: हिमाचल की चार बेटियां भारतीय सेना में बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट
Type Here to Get Search Results !

गर्व की बात: हिमाचल की चार बेटियां भारतीय सेना में बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट

Views

गर्व की बात: हिमाचल की चार बेटियां भारतीय सेना में बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट

हिमाचल: हिमाचल की रहने वाली चार बोटियों ने नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा पास कर भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट पद हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है। यह पूरे प्रदेश को लिए गौरव की बात है। बेटियां सेना की अलग-अलग कमांड में जल्द ड्यूटी संभालेंगी। बता दे कि सिरमौर जिले के कालाअंब के कौलांवालाभूड की वैशाली कश्यप के सेना में लेफ्टिनेंट बनने से परिवार में खुशी का माहौल है। पिता अनिल कुमार ने बताया कि नर्सिंग सर्विसेज परीक्षा में वैशाली का ऑल इंडिया रैंक 134 रहा और जबलपुर मध्यप्रदेश के लिए चयन हुआ है।

इससे अलावा कांगड़ा के पालमपुर की भरमात की शीतल धीमान भी सेना में बतौर लेफ्टिनेंट सेवाएं देंगी। वह ईस्टर्न कमांड अस्पताल कोलकाता में सेवाएं देंगी। नूरपुर के नागनी पंचायत की सिमरन कौर चार अगस्त को झारखंड के नामकुम में ड्यूटी ज्वाइन करेंगी। सिमरन ने बताया, दादा और ताया भी सेना में नौकरी कर चुके हैं और उनकी भी इच्छा सेना में जाकर देश सेवा करने की थी, जो पूरी हुई है।

कांगड़ा के सुलह विस क्षेत्र के भेडू महादेव की भोडा पंचायत की नितिका पटियाल ने एमएनएस की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नितिका कोलकाता कमांड अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर सेवाएं देंगी।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad