संगड़ाह (नाहन) (): उपमंडल संगड़ाह के तहत कोलवा खड्ड में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान निशांत पुत्र धनवीर सिंह निवासी गांव कोलवा, डाकघर बड़ग तहसील संगड़ाह के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निशांत अपने कुछ साथियों के साथ रविवार दोपहर को नहाने के इरादे से कोलवा खड्ड में गया था। इसी बीच पांव फिसलने से निशांत खड्ड में गिर गया। निशांत के साथ मौजूद बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।
जैसे-तैसे निशांत को पानी से बाहर निकाल कर परिजन तुरंत ददाहू अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डढवाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। इस संदर्भ में संगड़ाह पुलिस थाना में केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।