लढ़यानी में दो मंजिला स्लेटपोश मकान जलकर राख , ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई आग
Type Here to Get Search Results !

लढ़यानी में दो मंजिला स्लेटपोश मकान जलकर राख , ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई आग

Views


लढ़यानी में  दो मंजिला स्लेटपोश मकान जलकर राख ,  ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई आग

अजय शर्मा भराड़ी---///

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के उप तहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गतवाड के  सोमदत्त सुपुत्र  धर्मपाल गाँव-लढ़यानी के दो मंजिला स्लेटपोश मकान जिसमे नीचे के मंजिल मे पशुशाला व ऊपर वाली मंजिल मे रसोईघर है, उसमें अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, यह आग लगभग 1 बजे दोपहर करीब लगी,जिसको सोमदत्त के पड़ोसी रमेश धीमान ने देखा और देखकर शोर मचाया व शोर सुनकर पड़ोसी एकदम इक्कठा हुए व  आग को  बुझाया गया ,व इस आग से कोई जानी नुकसान नही हुआ ,और बड़ी घटना होने से परिवार बच गया ,सोमदत्त बीपीएल परिवार श्रेणी में आता है व एक छोटी चाय की दुकान से अपने घर का पोषण चला रहा है साथ ही खुद एक टांग से अपाहिज भी है


 ,परिवार में दो बेटियां एक बेटा ,बूढ़ी माँ और पत्नी है ।ग्राम पंचायत गतवाड़ उप प्रधान अजय शर्मा ने प्रशासन व सरकार से परिवार को उचित मुआवजे की मांग की है हल्का पटवारी अभिषेक रत्न ने मौके पर जाकर मुयाना कर  करीब ₹ 1.50 लाख का नुक़सान होने की बात कही है।मौके पर स्थानीय पुलिस व होमगार्ड्स के जवान भी मौजूद रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad