मानसून के चलते पंचायत गतवाड़ में एक दिवसीय स्वच्छता दिवस का आयोजन
अजय शर्मा भराड़ी---///
मानसून के चलते समस्त पंचायतों में ज़िलाधीश बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के आदेशों अनुसार एक दिवसीय स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया ,जिसके तहत ग्राम पंचायत गतवाड़ के लढ़यानी,गतवाड़,ठंडोडा,चकराना व भदसीं में पंचायत वार्ड सदस्यों व महिला मंडल सदस्यों के सहयोग से पेयजल स्त्रोतों ,नालियों व रास्तों की सफाई की गई।बरसात के चलते बंद पड़ी नालियों को साफ किया गया व रास्तों के किनारे उगी झाड़ियों को साफ किया गया।साथ ही हर गांव में लोगो को स्वच्छ रहने का संदेश भी दिया ,बरसात के दिनों में बीमारियों से बचने के लिए भी स्वच्छ वातावरण का होना आवश्यक है अतः सभी का कर्तव्य बनता है
कि अपने आस पास गंदगी न जमा होने दे साथ ही नालियों व पेयजल स्त्रोतों को भी साफ करें।इस अभियान में गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा ,वार्ड सदस्य बनिता शर्मा, शशि धीमान,सुनीता ,नीलम ,शंकुतला ,देव राज सहित महिला मंडल सदस्य ,युवक मंडल सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।