गेहडवी के रजत ने अपने ही घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या
झण्डूता
पुलिस थाना झंडुत्ता के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गेहडवी में
रजत सिंह पुत्र स्वर्गीय हुकम सिंह गांव सलासी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार रजत सिंह की उम्र 35 साल थी। रजत सिंह ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
रजत उपरोक्त विवाहित व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहना जट्टा में क्लर्क के पद पर तैनात था। पुलिस थाना झण्डूता को जैसे ही सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।