Bharari News: यूनियन की सदस्यता के बिना टैक्सी चलाई तो होगी कार्रवाई
अजय शर्मा भराड़ी---///
जय गुग्गा जाहरवीर टैक्सी यूनियन भराड़ी की बैठक यूनियन प्रधान सुरेश धीमान की अध्यक्षता में विश्राम गृह लोक निर्माण भराड़ी में हुई।इस बैठक में यूनियन सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा की गई और उन पर अमल करने के लिखित रूप से प्रस्ताव पारित किए गए ,जिसको सभी यूनियन सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया।यूनियन प्रधान सुरेश धीमान ने बताया कि बैठक में सभी टैक्सी चालकों को फोन के माध्यम से सूचना देकर बुलाया गया था
और आवश्यक रूप से बैठक में सम्मलित होने के लिए कहा था परतुं बहुत से चालक बैठक से नदारद रहे।उन्होंने कहा कि जो टैक्सी चालक यूनियन द्वारा बनाये नियमों की अवहेलना करता है और जो बिना सदस्यता के गाड़ी बाड़ा दा घाट चौक या भराड़ी चौक पर चलाएगा या खड़ा करेगा वो 500 मीटर के दायरे में काम नही करेगा साथ ही ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि जो गाड़िया यूनियन के बाहर चलकर काम कर रही है वो 31 जुलाई तक सदस्यता ग्रहण कर सकते है।
उन्होंने बताया कि यूनियन के साथ बाड़ा दा घाट व भराड़ी की गाड़ियां जुड़ी है वो क्रमानुसार कार्य करेंगी और किसी भी गाड़ी चालक को किसी भी क्षेत्र से फोन के माध्यम से सवारी का व्योरा आता है वो उसी गाड़ी वाले का रहेगा।इस बैठक में उपस्थित सभी वाहन चालकों को सदस्यता सर्टिफिकेट भी वितरित किये गए व यूनियन सदस्यों के सुख दुख में भी साथ देने की बात हुई जिसको सभी ने स्वीकार किया।
सुरेश धीमान ने बताया कि इस समय गुग्गा जाहरवीर टैक्सी यूनियन भराड़ी में अभी तक लगभग 63गाड़ियां पंजीकृत है और अपनी सेवाएं दे रही है।इस बैठक में यूनियन उप प्रधान प्रशांत कुमार,सचिव राकेश शर्मा,सह सचिव सुभाष ठाकुर,कोषाध्यक्ष संजीव ठाकुर ,सह कोषाध्यक्ष रवि दत्त,मुख्य सलाहकार नरेंद्र ठाकुर, सलाहकार पुरषोत्तम सिंह, सदस्यों में अशोक ठाकुर,यूसुफ खान,सलीम खान,लेखराज,सुनील कुमार,विनय कुमार शर्मा,राजेश कुमार,पवन कुमार,अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।