Bharari News: जहरीला पदार्थ खाने से 35 वर्षीय युवक की मौत
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
भराड़ी थाना के तहत पडयालग (लड़ा) गांव में एक व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पडयालग गांव का विनोद कुमार(35) रविवार शाम को अपने घर में मौजूद था। ।।
जानकारी के मुताबिक पडयालग गांव का विनोद कुमार(35) रविवार शाम को अपने घर में मौजूद था। ।।
उसके माता-पिता भी घर पर ही थे। रात करीब 9 बजे विनोद कुमार को उल्टियां शुरू हुई। इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद परिजन उसे घुमारवीं अस्पताल ले गए, जहां से एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया। रविवार रात को इलाज के दौरान विनोद कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विनोद कुमार पिछले कुछ समय से मानसिक तौर पर अस्वस्थ था। भराड़ी थाना प्रभारी देवानद ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।