गतवाड़ पंचायत के ललवान वार्ड नम्बर 6 में नशा मुक्ति दिवस व ग्रामीणों के लिए किया जागरूकता कैम्प का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

गतवाड़ पंचायत के ललवान वार्ड नम्बर 6 में नशा मुक्ति दिवस व ग्रामीणों के लिए किया जागरूकता कैम्प का आयोजन

Views

गतवाड़ पंचायत के ललवान वार्ड नम्बर 6 में नशा मुक्ति दिवस व ग्रामीणों के लिए किया जागरूकता कैम्प का आयोजन 

अजय शर्मा भराड़ी--///

उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली गतवाड़ पंचायत के ललवान वार्ड नम्बर 6 में नशा मुक्ति दिवस व ग्रामीणों के ब्लड शुगर ,ब्लड प्रेशर ,एचआईवी व एचबी के टेस्ट के लिए  एक विशेष जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता ललवान महिला मंडल की प्रधान उमा शर्मा  ने की व सामयुदायिक अस्पताल भराड़ी से  स्वास्थ्य सहलाकार मोनिका कुमारी,सीएचओ नीना व आशा कार्यकर्ता नीलम विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर स्वास्थ्य सलाहकार मोनिका कुमारी  ने वहां उपस्थित लोगों को कहा कि  आज की युवा पीढ़ी का  नशे की ओर जो ध्यान बढ़ रहा है वो एक चिंतनीय विषय है और ये नशा जीवन तो समाप्त कर ही रहा है पर अपराध को भी बढ़ावा दे रहा है।  उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी समाजिक परिवेश से दूर भाग रही है ।पहले का नशा शराब ,बीड़ी ,तम्बाकू होता था जिसकी वजह से भी कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से ग्रसित होना पड़ता था ,परतुं आज का नशा जो चिट्ठा के नाम से जाना जाता है 

और उसे आधुनिक नशे के रूप में जाना जाता है,जिसे सीरिंज के माध्यम से युवा लेते है जिससे बार बार एक ही सुई का प्रयोग करने से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है और  जिसकी वजह से  कई घर बर्बाद हो चुके है आज हम सभी को जरूरत है कि हम सब जागरूक होकर अपने बच्चों व आस पड़ोस के बच्चों को इस नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताए और अपने समाज को चिठ्ठा नाम के नशे मुक्त कराने में अपना सहयोग दें।मोनिका कुमारी ने उपस्थित लोगों को बताया कि नशा हमेशा विनाश का कारण बना है और कई घर बर्बाद कर चुका है ।आज के आधुनिक नशे में चिठ्ठा मुख्य रूप से है जो आज तक का सबसे बड़ा व खतरनाक नशा है ,बच्चों की गतिविधियों पर अभिभावक ध्यान रखे ,इस नशे में लड़के और लड़कियां दोनों संलिप्त है


 और इस नशे से बच्चे चोरी और मार पीट की घटनाओं को भी अंजाम देने से पीछे नही हट हटते अतः हम सब का फर्ज है कि  हम बच्चों को एक दोस्त के रूप में समझाए और इस नशे से दूर रहने की बात करें।उन्होंने कहा कि नशा किसी भी देश का भविष्य व अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने में भी कोई कसर नही छोड़ता अतः हम सभी नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ ले और इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दे।इस शिविर में काफी   सँख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad