कांग्रेस ने हमेशा हिंदू संस्कृति व सनातन परंपरा का किया
विरोध - प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी
घुमारवीं- कहलूर न्यूज़
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने राहुल गांधी के संसद में दिए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चेहरे से अब नकाव उतर चुका है और लोगों को उनके बयान से पता लग गया है कि कांग्रेस किस तरह अल्पसंख्यक लोगों को खुश करने के लिए बाहुल संख्यक लोगों को कैसे बदनाम करती है हिंदू समाज का मूल विचार है सर्वे भवंतु सुखिना,अहिंसा परमो धर्म हिंदू समाज का विचार का आधार है नेहरू के समय से कांग्रेस भारतीय संस्कृति हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करने का प्रयास कर रही है कांग्रेस हिंदू राजनीति केवल वोटो के लिए करती है उनके मन में क्या है अब यह जग जाहिर हो गया है राहुल गांधी को संसद में दिए बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए राहुल गांधी का यह बयान स्पष्ट करता है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के कारण हताश हताश व निराशा है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हिंदू संस्कृति व सनातन परंपरा का विरोध किया है । अल्पसंख्यक के तुष्टिकरण के लिए हिंदू समाज व उनके आस्था केदो की आलोचना व अपेक्षा कांग्रेस हमेशा से करती आ रही है जिसे इस देश का बहुसंख्यक समाज सहन नहीं करेगा । देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां और हिंदू समाज को हिंसक समाज बताकर कांग्रेस नेता जनता में मजाक के पात्र बन रहे हैं । कांग्रेस की इस विकृत मानसिकता और हिंदू विरोध के कारण समाज का प्रत्येक वर्ग निराशा है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व किस प्रकार हिंदू समाज का उपवास व विरोध करने के कारण आज 100 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाया जिसके पास कभी दो तिहाई सीटे होती थी । कांग्रेस के नेताओं को इस प्रकार बयानों के लिए देश की जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए ।