Mandi News: बाप ही बन गया हैवान, दो साल के बच्चे को दूसरी मंजिल से फेंका, संधोल के भूर का मामला
संधोल के भूर में शुक्रवार को हुई घटना में पिता ही अपने दो साल के बच्चे और पत्नी के लिए हैवान बन गया। गुस्से में आकर जहां उसने पत्नी से मारपीट की, वहीं ढाई साल के बेटे को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया और सास को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों मां और बेटा पीजीआई में उपचाराधीन हैं। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया है।
शुक्रवार हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में इस हैवान की दहशत से लोगों में गुस्सा है। इस घटना में घायल हुए पत्नी और बेटे को नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है जबकि आरोपी की सास को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है । इस हमले में ससुर भी घायल हुए हैं। वहीं पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन ढाई साल के बच्चे और उसकी मां की हालत में कुछ सुधार की खबर है। उधर, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। कहा कि अभी बच्चे और उसकी मां की हालत में सुधार है।
आरोपी के डर से मायके में रहते थे मां और बेटा
पीड़िता के पिता हेमराज का कहना है कि आरोपी शादी के बाद से उनकी बेटी से मारपीट करता था। इसके चलते उनकी बेटी मायके में रह रही थी। पीड़िता सुषमा देवी 30 की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी। उनके मुताबिक शुक्रवार को घटना के वक्त आरोपी के मां-बाप भी उन्हीं के घर समझौता करवाने आए थे और दूसरे कमरे में मौजूद थे। घटना के वक्त उनकी बेटी अपने कमरे में बच्चे को सुला रही थी कि आरोपी ने अचानक ही उनकी बेटी और दोहते पर हमला कर दिया। उनकी पत्नी भी उस वक्त कमरे में मौजूद थी। आरोपी ने दरवाजा बंद कर उनकी बेटी और पत्नी पर हमला कर दिया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग आए और दरवाजा तोड़कर पीड़िता के पिता बीच बचाव करने लगे, जिसमें उन्हें भी चोट पहुंची। आरोपी ने अपने ही मासूम बच्चे को मकान की दूसरी मंजिल से नीचे पटक दिया, जिसमें बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया था।