आराध्य देव बड़ा देव कमरुनाग के मेले के उपलक्ष्य में मणिमहेश लंगर कमेटी भराड़ी द्वारा एक विशाल भंडारे का लंगर लगाया
अजय शर्मा भराड़ी---////
ज़िला मंडी के आराध्य देव बड़ा देव कमरुनाग में पिछले कई वर्षों से मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मणिमहेश लंगर कमेटी भराड़ी द्वारा एक विशाल भंडारे का लंगर लगाया जाता है जो इस वर्ष भी कमेटी द्वारा लगाया गया है ।कमेटी प्रधान प्यारे लाल शर्मा,संरक्षक कैप्टन परमानंद ,उप प्रधान विनोद कुमार ,कोषाध्यक्ष बृज लाल ठाकुर,सोहन लाल,सुरेंद्र व मोंटू ने बताया कि कमरुनाग कलयुग के साक्षात देवता है ,जिनकी जीवनी महाभारत काल के समय से जुड़ी है।
भगवान विष्णु के आशीर्वाद से कलयुग में सबसे अधिक मान्यता वाले देव के रूप में कमरुनाग को पूजा जाएगा और लोग आस्था के साथ इस स्थल पर आएंगे।उन्होंने कहा कि बहुत से श्रद्धालु मंडी, कुल्लू,हमीरपुर, बिलासपुर व शिमला आदि क्षेत्रों से आते है और अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर सोना चांदी व पैसे कमरुनाग झील को अर्पण करते है ।स्थानीय लोगो का मानना है कि कमरुनाग देव खाटू श्याम के अवतार है और इन्हें स्थानीय लोग बारिश का देवता भी मानते है।उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल लंगर का आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं को सुबह,दोपहर व रात का भोजन व चाय पान की पूर्ण व्यवस्था की गई थी और कमरुनाग मेले तक इस विशाल लंगर का आयोजन किया जाता है।इस सेवा में बहुत से श्रद्धालु अपना सहयोग भी करते है।