Dehra News: डॉ. राजेश शर्मा समर्थकों को संबोधित करते भावुक हुए, फिर बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में दाखिल
Type Here to Get Search Results !

Dehra News: डॉ. राजेश शर्मा समर्थकों को संबोधित करते भावुक हुए, फिर बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में दाखिल

Views

Dehra News: डॉ. राजेश शर्मा समर्थकों को संबोधित करते भावुक हुए, फिर बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में दाखिल

विधानसभा क्षेत्र देहरा में पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉक्टर राजेश शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ आज बैठक बुलाई और आगामी रणनीति तैयार की। देहरा में एक निजी होटल में समर्थकों को संबोधित करने के बाद डॉ. राजेश शर्मा भावुक हो गए। वहीं, थोड़ी देर बाद डॉ. राजेश की तबीयत बिगड़ गई। समर्थकों ने डॉ. राजेश को सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया। डॉक्टरों ने ईसीजी करने के बाद वार्ड में दाखिल किया। डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है।



वर्तमान में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष हैं और 2022 में देहरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। देहरा विस में कुल वोटरों की संख्या 84942 है। जिसमें से महिला वोटरों की संख्या 41818 और पुरुष वोटरों की संख्या 43124 है। हालिया लोस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को देहरा हलके से 15317 मतों की बढ़त मिली थी। साल 2022 के विस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी होशियार सिंह को 22997 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेश शर्मा को 19120, भाजपा प्रत्याशी रमेश धवाला को 16730 मत, निर्दलीय वरूण कुमार को 560, आप पार्टी के मनीष कुमार को 483 और बसपा के हरबंस सिंह को 213 मत मिले थे
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad