निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में भराड़ी में युवाओं ने तरबूज व ठंडे पानी की छबील लगाई
अजय शर्मा भराड़ी---//
भराड़ी उपतहसील के अलग अलग स्थलों पर युवाओं ने किया छबील का आयोजन।
उपतहसील भराड़ी के युवाओं ने निर्जला एकादशी पर 15 क्विंटल तरबूज की छबील लगाई।इस अवसर पर आते जाते राहगीरों व वाहनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को ठंडे मीठे पानी की भी व्यवस्था की गई ।साथ इस पवित्र अवसर पर बढ़ती गर्मी से निजात दिलाने व देश प्रदेश में सुख शांति बनी रहे इस बारे प्रार्थना भी की।इस अवसर पर सुबह 9 बजे से फल वितरण व ठंडा मीठा पानी युवाओं द्वारा पिलाना शुरू किया गया
,जिसमे युवाओं में भारी उत्साह दिखा।साथ ही भक्ति गानों से पूरा भराड़ी बाजार भी भक्तिमय दिखा।इस अवसर पर उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत गतवाड़,भराड़ी ,लढ़यानी,सहित कई क्षेत्रों में छबील का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नवीन,नरेश कुमार,सोनू बजाज,रविन्द्र,हेमराज,यशपाल,अजय,प्रवीण, पवन,अजय चौधरी,मदन लाल,संजू बोटी,अनिल बजाज,इंदु,अंजना बजाज,ममता,पुष्पा देवी,संजीव ,संजू चौधरी,नजमा,लखबीर चौधरी,आर्यन,सुजल,कृष,आरव बजाज ,मनोज कुमार सहित काफी सँख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।