संस्कार सोसाइटी घुमारवीं द्वारा "घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा" अभियान के तहत खण्ड स्तरीय पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

संस्कार सोसाइटी घुमारवीं द्वारा "घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा" अभियान के तहत खण्ड स्तरीय पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Views

संस्कार सोसाइटी घुमारवीं द्वारा "घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा" अभियान के तहत
खण्ड स्तरीय पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

घुमारवीं- कहलूर न्यूज़ 

संस्कार सोसाइटी घुमारवीं द्वारा "घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा" अभियान के तहत चलाये गए विद्यार्थी जागरूकता अभियान के अंर्तगत घुमारवीं उपमंडल
स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रांचल पैलेस में किया गया जिसमें रिटायर्ड एएसपी मदन कांत शर्मा ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की जबकि संस्था के संस्थापक महेन्द्र धर्माणी  विशेष रूप में उपस्थित रहे।मुख्यातिथि द्वारा अपने संबोधन में उन्होंने प्रतिभागियों का स्वयं नशे दूर रहकर दूसरों को भी इस बुराई के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।  इस अभियान के अंतर्गत खण्ड स्तरीय पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन   किया गया।

 जिसमें क्षेत्र के 20 स्कूलों के पचास बच्चों ने भाग लिया। जिसमें नवलोक आदर्श विद्यालय खनसरा मैहरी की छात्रा अक्षिता ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि शिवशक्ति पब्लिक स्कूल कसारू की वैष्णवी ने द्वितीय तथा एसवीएम घुमारवीं की स्वाति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियो को 1000, 900 और 800 की राशि देकर पुरष्कृत किया गया  । 

                        संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहा कि संस्कार संस्था द्वारा चलाये गए चिट्टा अभियान को समाज के प्रत्येक वर्ग का मिल रहा समर्थन यह बताता है कि आज आमजन किस प्रकार से इस समस्या से परेशान और त्रस्त है । उन्होंने कहा कि जनता व युवा - छात्रों के सहयोग व प्रशासन की सख्त करवाई से नोजवानो को बचाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि संस्कार सोसाइटी द्वारा चिट्टा के खिलाफ विभिन्न चरणों मे अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक गांव गांव में नुक्कड़ सभाएं , शिक्षण संस्थानों में छात्रों से सवांद और विधार्थीओ को सर्वेक्षण के माध्यम से जागरूक करने का काम किया जा चुका है ।

                       इस अवसर पर संस्कार सोसाइटी के प्रधान कुन्दन रतवान, महासचिव डॉ तिलक धर्माणी, डाॅ पुष्प राज, सोमदत्त कालिया, अनिल धर्माणी,रोहित कुमार, सुरेन्द्र धर्माणी, संदीप धर्माणी , प्रवीण शर्मा सहित काफ़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक व अध्यापक उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad