देश भर के मेडिकल कॉलजों में दाखिले के लिए हुए नीट एग्जाम का परिणाम आ चुका है. हिमाचल प्रदेश में भी बड़ी संख्या में बच्चों ने यह एग्जाम पास किया है. बच्चों को अपनी मेहनत का नतीजा मिला है. उधर, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की रिया शर्मा ने भी यह एग्जाम पास किया और प्रदेश में टॉपर बनीं.
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के भराड़ी के गांव डलयानी की रहने वाली रिया शर्मा ने 720 में से 702 अंक लेकर हिमाचल प्रदेश में टॉप किया है. रिया बीते दो साल से इस एग्जाम के लिए मेहनत कर रही थीं.
रिया शर्मा ने बातचीत में बताया कि उसने पंजाब के मोगा से अपनी 10वीं की पढ़ाई की. 10वीं में उसके 96 फीसदी नंबर थे. बाद में उसने जाहू के ग्रीन वैली स्कूल में 12वीं पास की और 12वीं में 89 परसेंट नंबर हासिल किए. इसके बाद उसने एग्जाम की तैयारी की. रिया बताती हैं कि साल 2023 में उसने नीट की परीक्षा दी थी लेकिन उसने कामयाबी नहीं मिली. ऐसे में उसने फिर से कोशिश की. रिया ने बताया उसने चंडीगढ़ से छह महीने तक कोचिंग ली और फिर अब यह एग्जाम क्लीयर किया है. रिया ने बताया कि वह एम्स से पढाई करना चाहती हैं.
कैसे की तैयारी
रिया कहती हैं कि एग्जाम के लिए वह रोजाना 6-8 घंटे तक पढ़ती थी. पढ़ाई के दौरान वह बीच बीच में ब्रैक लेती थी. इस दौरान वह दोस्तों से बात करती थी और तैयारी को लेकर चर्चा करती थी. रिया ने बताया कि सोशल मीडिया से वह दूर रही. साथ ही खुद को मोटिवेट करती रहीं.
किसने किया मोटिवेट
रिया की मां अमिता शर्मा बताती हैं कि उनकी बेटी को एग्जाम के लिए उनकी बहन ने मोटिवेट किया. बेटी की सफलता के पीछे उसकी मासी का ज्यादा रोल रहा. अमिता ने बताया कि वह लुधियाना में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल हैं. बेटी के बारे में वह कहती हैं कि रिया शुरू से ही पढ़ने में होशियार थी. वह चाहती थी कि बेटी जेई मैंन्स में जाए, लेकिन बेटी कुछ और करना चाहती थी. हालांकि, वह बेटी की सफलता पर खुश हैं. उन्होंने बताया कि रिया के पास सामान्य फोन है. हालांकि, स्मार्ट फोन भी दिया गया था, लेकिन वह बहुत ही कम इस्तेमाल करती थी. अमिता ने बताया कि रिया के अलावा, उनका एक बेटा है.