घुमारवीं महाविधालय में पानी व टॉयलेट्स का बुरा हाल - एनएसयूआई
महाविधालय में टॉयलेट्स व पानी के कूलर का बुरा हाल एन.एस.यू.आई. ने प्रधानाचार्य को आंदोलन की दी चेतावनी
आज महाविद्यालय घुमारवीं में एनएसयूआई इकाई व सीएससीए कार्यकारिणी ने महाविधालय में टॉयलेट्स व पीने के पानी की जो दयनीय स्थिति है उसके बारे में अवगत करवाया है । महाविधालय में बच्चों को पानी की समस्या आ रही हैं और टॉयलेट की स्थिति भी काफ़ी ख़राब है।
महाविधालय प्रशासन को और जो संबंधित कमेटी हैं उनके सोचने की और फैसला लेने की जरूरत है अन्यथा स्थिति हाथ से निकलते समय नहीं लगेगा । एनएसयूआई घुमारवीं इकाई ने प्रधानाचार्य महोदय को चेतावनी दी है कि हमारी मांगों को माना नहीं जाता है तो हम भूख हड़ताल पर बैठ उग्र आंदोलन व अनशन करेंगे। इस मौके पर एनएसयूआई के ज़िला अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज , पूर्व राष्ट्रीय मीडिया सह संयोजक नितिन चड्डा, सीएससीए अध्यक्षा आकृति ठाकुर , शिवांश , अंकित , रिजुल , सुभम , निखिल अनिल , अभिषेक आदि छात्र उपस्थित रहे ।