जे पी नड्डा के मंत्रिमंडल में शामिल होने से प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी : महेंद्र धर्माणी
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने जगत प्रकाश नड्डा को केंद्रीय मंत्री मंडल में कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि हिमाचल व विशेष कर बिलासपुर के लिए यह गर्व की बात है कि जगत प्रकाश नड्डा को मंत्रिमंडल में स्थान मिला है उनके मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने से प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी ।
महेंद्र धर्मानी ने कहा कि केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब "विकसित भारत" का संकल्प पूरा होगा और देश दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर होगा । उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने अपने परिश्रम और संगठन की कार्य कुशलता से यह मुकाम हासिल किया है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं । उनके नेतृत्व में देश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे तथा हिमाचल व विशेष कर बिलासपुर में विकास को और गति मिलेगी । महेंद्र धर्मानी ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा के केंद्रीय मंत्री बनने से हिमाचल व बिलासपुर का आमजन अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है इस ऐतिहासिक उपलब्धि व केंद्र में पुनः मोदी सरकार बनने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।