7 जुलाई को संस्कार सोसाइटी मनाएगी संस्था 'संस्कार उत्सव'
घुमारवीं के मेधावी व किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले होंगे सम्माननित
घुमारवीं
घुमारवीं की समाज सेवी संस्था संस्कार सोसाइटी 7 जुलाई रविवार को 'संस्कार उत्सव' का आयोजन होटल एम4यू में कर रही है । जिसमें छात्र प्रतिभा सम्मान और युवा प्रेरणा पुरस्कार आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाए गया ।
संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने बताया कि संस्था घुमारवीं उपमंडल के मेधावी छात्रों और किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित करेगीं जिसके लिए संस्था रविवार 7 जुलाई को 'संस्कार उत्सव' का आयोजन करने जा रही है उन्होंने कहा कि घुमारवीं उपमंडल के 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
महेंद्र धर्माणी ने बताया कि संस्था पिछले 15 वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजन करती आ रही है तथा इसके अलावा पूरे वर्ष भर घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा अभियान, वृक्षारोपण, नशा निवारण, जल संरक्षण, रक्तदान शिविर, निशुल्क कोचिंग कक्षाएं, निर्धन छात्रवृत्ति योजना, बीमार तथा असहाय लोगों की मदद करना आदि कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। इस बैठक में रामस्वरूप शामा, अमृत कतना कुन्दन रतवान, डॉ तिलक , प्रवीण , अनिल, बाबू लाल, बांके बिहारी, सतीश मेहता, राजेन्द्र , विशाल गुप्ता, दलेल आदि उपस्तिथ रहे ।
आदि उपस्तिथ रहे ।