पुलिस थाना अम्ब के तहत रामनगर नकड़ोह में एक व्यक्ति ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार रात्रि करीब 11 बजे विजय कुमार (45) पुत्र अमर सिंह निवासी गांव राम नगर नकड़ोह तहसील घनारी ने घर के अंदर कमरे में फंदा लगा लिया। परिजनों ने जब ये खौफनाक मंजर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने तुरंत उसे फंदे नीचे उतारा और स्थानीय अस्पताल ले गए लेकिन वहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार विजय कुमार एक उद्योग में काम करता था। वह अपने पीछे पत्नी व 2 बच्चे छोड़ गया है। थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज का कहना है कि पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को वारिसों के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि उसने इतना बड़ा खौफनाक कदम क्यों उठाया।