Himachal Pradesh: गोदाम से भेजा एक करोड़ का राशन, डिपुओं में पहुंचने से पहले गायब
Type Here to Get Search Results !

Himachal Pradesh: गोदाम से भेजा एक करोड़ का राशन, डिपुओं में पहुंचने से पहले गायब

Views

Himachal Pradesh: गोदाम से भेजा एक करोड़ का राशन, डिपुओं में पहुंचने से पहले गायब

सूबे में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डिपुओं से मिलने वाले राशन में गड़बड़झाला सामने आया है। मामले का पता चलते ही विभाग ने जांच बैठा दी है। हिमाचल प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम देहरा के अंतर्गत सरकारी राशन की यह गड़बड़ी सामने आई है


दरअसल पीडीएस के तहत राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह उचित मूल्य की दुकानों से दालें, आटा, गंदम, चावल, चीनी समेत अन्य राशन उपलब्ध करवाया जाता है। प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम का देहरा में थोक गोदाम है। यहां से क्षेत्र के 102 उचित मूल्य की दुकानों को राशन भेजा जाता है।


गोदाम से जब राशन भेजा जाता है तो पीओएस मशीनों से राशन की ऑनलाइन रजिस्ट्रर पर प्रवृष्टि होती है। देहरा गोदाम से जब डिपुओं को राशन भेजा तो गोदाम में राशन भेजने की एंट्री रजिस्टर पर दर्ज है। पर्चियां काटी गई। इस राशन की क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों में एंट्री नहीं है। करीब एक करोड़ की लागत का यह राशन है जो डिपुओं को भेजा था, लेकिन डिपुओं में एंट्री न होने का मतलब है कि राशन डिपुओं में यह राशन नहीं पहुंचा। अब अगर डिपुओं में राशन नहीं पहुंचा तो सवाल है कि यह राशन गया कहां? विभाग ने बीते सप्ताह भी इस मामले की जांच के लिए बैठक बुलाई थी, लेकिन बताया जा रहा है कि गोदाम इंचार्ज बैठक में नहीं पहुंचे


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad