Himachal Pradesh: 16 साल की नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली क्षेत्र की रहने वाली एक 16 साल की नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले नाबालिग छात्रा को शराब पिलाई और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों आरोपी पंजाब के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ग्यारहवीं में पढ़ती है। करीब एक माह पहले उसकी दोस्ती पंजाब के रहने वाले एक युवक से हुई। आरोपी हरोली क्षेत्र के एक गांव में ट्रक चालक है। इसी दौरान आरोपी उसके संपर्क में आया और उससे फोन पर बातचीत होने लगी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने रविवार को उसे ऊना क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल में माथा टेकने के लिए चलने की बात कही, जिस पर वह तैयार हो गई।
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी और उसके दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार होकर वह धार्मिक स्थल पहुंची। माथा टेकने के बाद आरोपी उसे एक कमरे में ले गया, जहां आरोपी और उसके दोस्त ने उसे जबरन शराब पिलाई। उसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद आरोपी उसे हरोली से एक सुनसान जगह ले गए। यहां पहले आरोपी ने दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी के दोस्त ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे एक कार की डिक्की में बंद कर वहां से भाग गए। सुबह होश आने पर उसने अपने फोन से परिजनों को सूचित किया। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीमें आरोपियों तक पहुंच गई हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है