एन॰ डी॰ ए॰ की लिखित परीक्षा परिणाम में चमके मिनर्वा घुमारवीं के छात्र
Type Here to Get Search Results !

एन॰ डी॰ ए॰ की लिखित परीक्षा परिणाम में चमके मिनर्वा घुमारवीं के छात्र

Views

एन॰ डी॰ ए॰ की लिखित परीक्षा परिणाम में चमके मिनर्वा घुमारवीं के छात्र
घुमारवीं


राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी की लिखित परीक्षा में मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के उदय, अक्षिता ने परीक्षा में महारथ हासिल की। दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा मिनर्वा संस्थान के अध्यापकों व कर्मचारी वर्ग को दिया है। चयनित उदय के पिता शिक्षा विभाग में कार्यरत है तथा माता गृहणी हैं। अक्षिता के पिता निजि संस्थान में सहायक अभियंता है तथा माता गृहणी है। 


इस सफलता के अवसर पर मिनर्वा स्कूल के प्रधानाचार्य परवेश चन्देल, मिनर्वा स्टडी सर्कल के मुख्य प्रबंधक राकेश चन्देल व प्रबंधक निदेशक स्वदेश चन्देल ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। राकेश चन्देल ने कहा कि मिनर्वा संस्थान का उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी का भविष्य उज्जवल करना है, तथा इसके लिए मिनर्वा संस्थान का प्रत्येक कर्मचारी निरन्तर प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई नीट की परीक्षा में भी मिनर्वा के बच्चों का परिणाम उत्कृष्ट रहने की अपेक्षा है। जिसमें सर्वाधिक अपेक्षित अंक 690 अंक हैं। 600 अंक से ज्यादा 40 बच्चे, 550 से ज्यादा 100 बच्चे, 500 से ज्यादा 150 बच्चों का अपेक्षित स्कोर है। उन्होंने कहा कि जे॰ ई॰ ई॰ व नीट-2025 के विभिन्न बैच शुरू हो गए है, और पंजीकरण प्रक्रिया भी जारी है तथा सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए बैच 23 मई 2024 से शुरू कर दिया जाएगा।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad