अजय शर्मा भराड़ी--////
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में प्रधानाचार्य सुभाष कुमार की अध्यक्षता में सामयुदायिक अस्पताल के सहयोग से कक्षा नवम से बाहरवीं तक कि छात्राओं को मेंसुरेशनल हाइजीन व सेक्सुअल हरासमेंट के विषय के ऊपर स्वास्थ्य विभाग से काउन्सलर मोनिका कुमारी ने जानकारी दी।उन्होंने कहा कि माहवारी के समय किस प्रकार अपनी स्वछता रखनी है और पौष्टिक आहार का प्रयोग करना है साथ ही फल और हरी सब्जियों का प्रयोग भी अपने आहार में करना है ताकि इस समय होने वाली कमजोरी से बचा जा सके । उसके बाद उन्होंने सेक्सुअल हरासमेंट विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि आजकल बहुत सी घटनाएं लड़कियों के साथ घट रही है
कहीं छेड़खानी की या कहीं मोबाईल के ऊपर गलत मैसेज आदि की तो इस तरह की कोई घटना घटित होती है तो अपने माता पिता या अध्यापकों को इस बारे जानकारी देनी है ,इन घटनाओं का विरोध करना है यदि आप विरोध नही करोगे तो आपका शोषण होता ही रहेगा साथ ही इस आयु वर्ग में इस तरह की घटनाएं अक्सर हो जाती है तो खुद की आत्मिक शक्ति को मजबूत करना है साथ ही मेडिटेशन को भी अपनी दिनचर्या में अपनाने की कोशिश करनी है साथ ही जो गलत हो रहा है उसका विरोध भी करना है ,लड़कियों व महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नम्बर बने है यदि कोई इस तरह का वाक्य पेश होता है तो आप वहां से भी सहायता प्राप्त कर सकते हो।इस अवसर पर सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी की सदस्य रेखा कुमारी व मिता शर्मा भी उपस्थित रहे।