लढ़यानी में चल रहे रामचरितमानस भागवत कथा में विस्तृत रूप से सुनाया गया माता सीता का स्वयंवर
अजय शर्मा भराड़ी---///
उपतहसील भराड़ी के गांव लढ़यानी में विद्या देवी व संजीव कुमार के घर में चल रही रामचरितमानस भागवत कथा में पंडित सुरजीत दुर्वासा ने सीता स्वयंवर को विस्तृत रूप से सुनाया ,उन्होंने भजनों के माध्यम से सीता राम स्वयंवर को सुनाया व उन्होंने कहा कि राजा जनक ने अपनी पुत्री राजकुमारी सीता का स्वयंवर रखा
,जिसमे बड़े बड़े राजा महाराजा पहुंचे और इसी बीच गुरु वशिष्ठ भी अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्रों राम,लक्ष्मण ,भरत ,शत्रुघ्न को लेकर जनकपुरी पहुंचे और स्वयंवर में भाग लिया ।स्वयंवर में बड़े बड़े राजा ,राजकुमार परशुराम के धुनष को नही तोड़ पाए और अपने अंहकार की वजह से स्वयंवर में हार गए ,तभी अयोध्या राजकुमार राम ने परशुराम के धुनष को प्रत्यंचा चढ़ाते हुए तोडा और स्वयंवर में भगवान राम और सीता का विवाह संपन्न हुआ।
पिता जनक ने भी पूरे विधिविधान से कन्यादान कर कन्यादान के महत्व को समझाया।इस अवसर पर संजीव कुमार,रेखा,जयनन्द,सत्या देवी,अंबिका,डॉ रवि शर्मा,मीता शर्मा, कश्मीरी लाल,हेमराज,देशराज,मनोहर लाल,देवराज,नंदलाल ,अजय,किरण,दीपक,देवराज,बलदेव ,राजेंश सहित काफी संख्या में भगत मौजूद रहे।