गांव लढ़यानी में पूर्व प्रधान बंसी राम शर्मा के घर श्री मद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
अजय शर्मा भराड़ी--///
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव लढ़यानी में पूर्व प्रधान बंसी राम शर्मा के घर श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ ।इस अवसर पर बंसी राम के परिवार सहित समस्त ग्रामवासियों ने गांव स्थित ठाई माता मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की साथ ही भव्य शोभा यात्रा गांव में निकाली।
कथावाचक पंडित संजय शर्मा अलसू वाले सात दिन भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं से युवावस्था तक का गुणगान करेंगे और भजनों से गावँ को भक्तिमय करेंगे।इस अवसर पर श्रवण राम,बलदेव शर्मा, दीनानाथ ,ऋषिकांत,सुरेश,राकेश,अश्वनी ,मनोहरलाल,रवि शर्मा,हेमराज,कश्मीरी लाल,यशपाल,बंसीराम धीमान, अजय शर्मा,रमेश चंद,शिवांश,अर्पित ,साहिल ,उर्मिला, बनिता,रितु, कांता, जयदेई, दामोदरी ,तृप्ता ,सुनीता,कमला,चाइना ,पुष्पा सहित काफी सँख्या में लोग उपस्थित रहे।