सहकार भारती जिला बिलासपुर की इकाई ने संस्थाओं को 100 प्रतिशत मत डालने के लिए किया जागरूक
भराड़ी- कहलूर न्यूज़
सहकार भारती के जिला महामंत्री सुनील दत्त शर्मा व सहकार भारती के प्रांत कोषाध्यक्ष ने जिला की सभी संस्थाओं में जाकर सहकार बन्दुओ को मत डालने के लिये जागरूक किया और ऐसी सरकार को चुने जो संस्थाओं के हित के लिए कार्य करें।और सभाओं को इसका लाभ मिले । हम सभी मतदाताओं से अपील करते है कि अपने मत का उपयोग सही तरीके से करें उन्होंने अपने स्लोगन में कहा -चुनाव का पर्व ,देश का गर्व ,निर्भय हो मतदान करेँगे, देश का हम सम्मान करेंगे
आज उन्होने भराड़ी क्षेत्र की दि कूबेर सर्वहित सहकारी सभा में जाकर सहकार बंधुओं से मिल कर इस अभियान को सफल बनाया।इस कार्यक्रम में में दूनी चंद शर्मा, अशोक बाँथरा ,पंकज बाँथरा, विक्की धीमान, सुकर्मा कुमारी, उपस्थित रहे