मिनर्वा माइंड गार्डन स्मार्ट स्कूल में धूमधाम से मनाया पेरेन्ट्स डे
Type Here to Get Search Results !

मिनर्वा माइंड गार्डन स्मार्ट स्कूल में धूमधाम से मनाया पेरेन्ट्स डे

Views

मिनर्वा माइंड गार्डन स्मार्ट स्कूल में धूमधाम से मनाया पेरेन्ट्स डे

- अभिभावक बच्चों की सुरक्षा और उन्हें सही रास्ता दिखाने में सक्षम-परवेश 
चंदेल

घुमारवीं


मिनर्वा संस्थान घुमारवीं के माइंड गार्डन स्मार्ट स्कूल में पैरंट्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल प्रवेश चंदेल ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल राकेश चंदेल, विनय शर्मा, अनु चंदेल, मिनर्वा किड्स जोन और माइंड गार्डन की को-ऑर्डिनेटर आरती चंदेल व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। 



बच्चों ने अपने पैरेंट्स के साथ खूब मस्ती की। कार्यक्रम में बच्चों के साथ पैरेंट्स भी बच्चे बन गए। उन्होंने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी। बच्चों को डांस करते ही अभिभावकों की खुशी का ठिकाना नहीं था। बच्चों ने थैंक यू गॉड प्रेयर के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद बम बम भोले, दिल है छोटा सा, गलती से मिस्टेक गानों पर डांस करके सब का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता ने भी खूब डांस किया। बच्चों के माता-पिता ने पासिंग द पार्सल, ब्लाइंड फोल्ड और डांस में खूब आनंद लिया। इसी दौरान रियांश की माता प्रिया शर्मा ने डेंटल केयर के बारे में अपने सुझाव रखें। रुद्रांश की माता शिल्पा चैधरी ने कहा कि बहुत दिनों के बाद बचपन की यादें ताजा हुई। मन्नत के पिता राजेश कुमार व माता मीना देवी ने अपनी बेटी के लिए एक कविता व श्लोक प्रस्तुत किया। सुफना के पापा पंकज चंदेल और विनायक की माता डिंपल शर्मा ने गीत प्रस्तुत किया।


 राघव के पिता रवि कुमार व माता मेघना ने डांस किया। दर्शिता के पिता अभिमन्यु व माता नेहा, अदवैत की माता कल्पना, कृधा की माता अनु उप्पल व पिता नितिन उप्पल, अव्यांश की माता सपना कुमारी, पारस की माता शालू शर्मा, सुफना की माता श्वेता चंदेल ने भी डांस किया। सभी अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने कहा कि बच्चों का अभिभावकों के बीच दुनिया का सबसे खूबसूरत संबंध होता है। दोनों एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं। अभिभावक बच्चों की सुरक्षा और उन्हें सही रास्ता दिखाने में भी सक्षम होते हंै। इस मौके पर मोनिका ठाकुर, शेफाली जोशी, सुनीता बंगा, पवन कुमार, सुदर्शन सिंह आदि मौजूद रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad