15 मई रात को सड़क हादसे में घायल दीपक सोनी की बुधवार को एम्स बिलासपुर में मृत्यु हो गई। बताते चलें कि दीपक सोनी पुत्र हेमराज निवासी घुमारवीं उस रात कुछ सामान लेने के लिए सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान एक ट्रक ने दीपक सोनी को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों ने दीपक को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया। प्रारंभिक उपचार के उपरांत दीपक को एम्स बिलासपुर रैफर कर दिया था।
दीपक सोनी ने एम्स में अंतिम सांस ली। व्यापार मंडल प्रधान हेमराज सांख्यान ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि दीपक सोनी शहर का एक बहुत अच्छा व्यवसायी था।