भराड़ी - गर्मी शुरू होते ही गड़बड़ाई पानी की सप्लाई ,क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से लोग पानी को तरस
अजय शर्मा भराड़ी--///
अभी गर्मी की शुरुआत ही हुई और जल शक्ति विभाग की पेयजल स्कीमें जनता को त्राहि त्राहि करने पर मजबूर करना शुरू कर दी है,
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले भराड़ी ,लढ़यानी सहित बहुत से क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से लोग पानी को तरस रहे है ,पानी आंख मिचौली की तरह खेल कर रहा है स्थानीय लोगों शशि,देवराज,रमेश,संजीव,कर्मचंद, कश्मीरी लाल,हेमराज, जयनन्द, प्रकाश ,सुरेश ,जयकृष्ण,पंकज ,अक्षय,पवन ,साहिल ,सौरभ ,सन्नी सहित लोगों का कहना है कि अभी गर्मी की शुरुआत ही है और अभी से पानी की किल्लत सर चढ़ कर बोल रही है ,आगे मौसम और गर्म होगा तो ये किल्लत और ज्यादा बढ़ेगी जिससे लोगो को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ेगा,यदि पानी आ भी जाये तो एक घंटे से ऊपर पानी नही होता जिससे पेयजलापूर्ति नही हो पाती।
इंसान तो फिर भी जैसे तैसे पानी की कमी को पूरा कर लेता है पर घर में बंधे पशुओं को पेयजल पूरा कर पाना मुश्किल हो जाता है अतः विभाग व प्रशासन को इस बारे संज्ञान लेना जरूरी है और ऊपर से यदि यही किल्लत बनी रही तो जिस जनता को ये समस्या झेलनी पड़ रही है वो संघर्ष का रास्ता बनाने को भी पीछे नही हटेगी।
इस बारे कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग भराड़ी इकबाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कम वोल्टेज की समस्या से पानी की स्कीमें पूरी तरह से काम नही कर पा रही जिसकी वजह से पेयजल आपूर्ति कम हो रही है ,यदि वोल्टेज की समस्या हल जो जाती है तो पानी सुचारू रूप से उपलब्ध हो जाएगा। इसी विषय को लेकर विधुत विभाग सहायक अभियंता भराड़ी पंकज से बात हुई तो उन्होंने बताया कि वैसे तो समस्या नही है कम वोल्टेज की परतुं कभी अगर 33केवी में पीछे से ही कोई डिफ़ॉल्ट आता है तब वोल्टेज की समस्या पैदा होती है ,अन्यथा विधुत आपूर्ति में कोई समस्या नहीं है।