द विनायका पब्लिक स्कूल लदरौर के छात्रों का सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम 100%
अजय शर्मा भराड़ी--///
द विनायका पब्लिक स्कूल लदरौर के छात्रों का सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम 100%रहा । यह जानकारी पाठशाला प्रबंधक शगुन चड्डा ने दी ,उन्होंने बताया कि जिसमें जैस्मिन ने पहला स्थान पारुल ने दूसरा स्थान तथा तन्वी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस उपलक्ष पर स्कूल की प्रबंधक शगुन चड्ढा ने तथा स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने छात्रों तथा अध्यापकों व उनके अभिभावकों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।