दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी का वार्षिक अधिवेशन बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया
अजय शर्मा भराड़ी---///
घुमारवीं उपमंडल की उपतहसील भराड़ी के तहत दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी का वार्षिक अधिवेशन बड़े हर्षोल्लास से समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तरसेम सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप शिरकत की और बिलासपुर से ओमप्रकाश भारद्वाज व जुखाला से मदनलाल दुर्वासा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
समिति द्वारा मुख्य अतिथि तरसेम सिंह पठानिया को टोपी शाल व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया । साथ ही विशेष अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। समिति के महासचिव जे के शर्मा व कोषाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा ने वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा सभी के समक्ष रखा और उन्होंने कहा कि समिति का हर कार्य पारदर्शिता के साथ किया जाता है । साथ में उन्होंने बताया कि समिति के 24 सदस्य स्वर्गवास हो चुके हैं । उनकी स्मृति में उपस्थित लोगों द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई ।
समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी ने भी अपने विचार रखे । समिति द्वारा मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी के मेधावी व उत्कृष्ट छात्रों को स्मृति चिन्ह व सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया । जिनमें कीर्ति शर्मा, कनिका शर्मा सहित अन्य बच्चे रहे । इसके साथ ही समिति के 75 वर्ष पूरे करने पर आठ वरिष्ठ नागरिकों को टोपी शाल व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया । जिम ज्ञानचंद भारद्वाज समिति उप प्रधान , कमला देवी, रूप लाल धीमान , टी एस पठानिया , एडवोकेट जगदीश राम शर्मा , जगदेव सिंह ठाकुर , डन्डू राम शर्मा को सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि तरसेम सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि समिति द्वारा जिन बच्चों को सम्मानित किया जाता है । उनके बारे में बाद में भी पता करना चाहिए और उनका साथ लेकर चलें । इसके साथ उन्होंने खनन पर रोक लगाने के लिए समिति से आग्रह किया कि ऐसी बातों में आगे आए जोकि घातक है ,उन्होंने कहा कि आज के समय में खनन माफिया ने हमारी जीवन धारा नदियों को अवैध तरीके से खनन कर नदियों का जलस्तर कम कर दिया है जोकि एक गंभीर विषय है जिसको प्रशासन व विभाग को सोचना होगा और साथ ही विभिन्न तरह के नशों ने बच्चों को बरबाद करना शुरू कर दिया है जिससे युवा पीढ़ी विनाश की ओर अग्रसर है अतः सभी को इसको रोकने में अपना सहयोग कर मददगार बनने में आगे आना चाहिए। ताकि मदद के इलावा देश के भविष्य को संवारने में भी आप सहयोग करें। खाने से ही शरीर स्वस्थ व अस्वस्थ होता है। ज्यादातर हरी सब्जियां अपने आहार में जोड़ें।
समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों व समिति के सदस्यों का धन्यवाद किया और सभी सम्मानित जनों को बधाई दे और स्कूली बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । साथ में उन्होंने बताया कि इस समिति की नींव 2010 में भराड़ी स्कूल की एक ही कक्षा के 17 सहपाठियों ने मिलकर रखी थी। जोकि आज समिति अपना 15 वां वार्षिक अधिवेशन मना रही है और आज समिति के लगभग 200 सदस्य हैं। सभी का भरपूर सहयोग मिलता है और भविष्य में इसी तरह के सहयोग की कामना की जाती है ।
इस मौके पर ज्ञानचंद गांव लढयाणी की पत्नी की गंभीर बीमारी के चलते उन्हें 7000 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई और साथ में गांव सलाहों से गोद ली गई बच्ची ज्योति देवी को हर महीने दी जाने वाली 2500 रुपए की राशि दी गई । अंत में प्रीति भोज में बिलासपुरी धाम सभी ने ग्रहण की । इस मौके पर समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी , उप प्रधान ज्ञानचंद भारद्वाज , महासचिव जयकृष्ण शर्मा , सचिव कृष्ण लाल शर्मा , कोषाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा , डी एस चौधरी , डॉ राजकुमार शर्मा बलिराम शर्मा , लालाराम , परमानंद ठाकुर , प्रभु राम शुक्ला , नंदलाल शर्मा , देवराज शर्मा , अमरनाथ शर्मा , हंसराज शर्मा , बलवीर सिंह , कश्मीर सिंह ठाकुर , राजेंद्र सिंह ठाकुर , कुलवंत सिंह , रमेश शर्मा , जोगिंदर सिंह , अमर सिंह , दामोदर राम , विजय शर्मा , दीनानाथ शर्मा ,जगरनाथ शर्मा , महंत राम , हरी राम शर्मा , प्रेस सचिव जनक राज शर्मा , अजय शर्मा , पवन शर्मा सहित बच्चों के अभिभावक व अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे ।