घुमारवीं के वरिष्ठ पत्रकार बृजलाल की पत्नी का निधन
पवन चंदेल घुमारवीं
घुमारवीं उप मंडल के वरिष्ठ पत्रकार बृजलाल की धर्मपत्नी 52 वर्षीय रोशनी देवी का गत दिवस निधन हो गया l वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी l उनके इस आकस्मिक निधन पर घुमारवीं पत्रकार संघ में शोक की लहर दौड़ गई l वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी बृजलाल की पत्नी रोशनी देवी के आकस्मिक निधन पर घुमारवीं के वरिष्ठ पत्रकार व पत्रकार संघ प्रधान रामलाल पाठक, संजय शर्मा,चमन जजुहा , कुंदन रत्न, कुलवंत चंदेल, पवन चंदेल, आशा शर्मा, सीताराम , रंजीत वर्धन, सुरेंद्र जमवाल, नीरज महाजन, विनोद कुमार, जगदीश सेठी सहित पत्रकार जगत से जुड़े विभिन्न लोगो ने गहरा दुख व्यक्त किया है l