घुमारवीं में राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव सांस्कृतिक संध्या में 6 अप्रैल को अपनी आवाज का जादू बिखेरेगी राखी
राखी गौतम हिमाचली लोक गायिका धर्मशाला में जन्म हुआ मंडी में पढ़ाई के साथ संगीत की शिक्षा ली जागरण और मेले में हिमाचल के लगभग मंच पीआर अपनी गायन की प्रतीति दे चुकी, हिमाचल की संस्कृति को आगे ले जाना सपना है हिमाचल का देश भर में नाम रोशन करना, हिमाचल के बाहरी क्षेत्र में पार्श्व गायक गायिका के साथ लगभग मंच पर प्रस्तुति दे चुकी,, 2013 में गायन प्रतियोगिता वाइस ऑफ व्यास उत्सव की 5 बार विनर रह चुकी, विंटर कार्निवल विनर,, और वाइस ऑफ हिमाचल रह चुकी,, 2017 में राइजिंग स्टार कलर टीवी टॉप 80 रहे चुकी,,
राखी का कहना ही कि संगीत एक साधना है रियाज करेगा उसे जरूर एक दिन मां सरस्वती का आशीर्वाद मिलेगा मेहनत और रियाज करना ही राखी की हॉबी है संगीत की देवी मां सरस्वती जी को मानती है और एक दिन हिमाचल का नाम देश भर में रोशन करना ही सपना है, घुमारवीं में हो रही ग्रीष्म सांस्कृतिक संध्या में 6 अप्रैल को अपनी आवाज का जादू बिखेरेगी राखी गौतम l