चिट्टा बेचने वाले समाजसेवी बनकर जनता को कर रहे गुमराह : महेंद्र धर्माणी
राज्यसभा चुनाव हारने के बाद अल्पमत में आई सुखु सरकार वेंटिलेटर पर है । ये बात कहते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कहा कि डेड साल पहले झूठी गारंटियों के सहारे सरकार बनाने वाली कांग्रेस सरकार अपनी कार्यप्रणाली से अपलमत में आ गई है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन और सरकार की आपसी खींच तान के कारण 43 सीटों के साथ स्पष्ठ बहुमत वाली सरकार 34 सीटों पर आकर सिमट गई है
।
महेंद्र धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर आये 6 पूर्व विधायको द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री व उनकी कार्यप्रणाली पर खड़े किए प्रश्न यह साबित करते है कि सुखु सरकार ने आम जनता तो क्या चुने हुए प्रतिनिधि भी सन्तुष्ट नही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रदेश की वर्तमान स्तिथि के लिये अपने आप दोषी है । जिसके कारण प्रदेश में आज राजनीतिक अस्थिरता का वातावरण बना है । सुखु सरकार अपनी 15 माह की सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा न करके भाजपा की आलोचना करने में व्यस्त है ।
ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस भजपा का विरोध करते करते सनातन और प्रभु राम का विरोध करने पर उतारू है । कांग्रेस नेता प्रदेश के कोने कोने में जाकर नरेंद्र मोदी और भाजपा का विरोध कर रहे है । लेकिन विधानसभा चुनाव में दी गई गारंटिया के बारे में ये नेता मौन क्यों है ।
महेंद्र धर्माणी ने कहा कि प्रदेश की 4 - सभा सीटो पर होने वाले चुनाव के साथ साथ भाजपा विधानसभा के उपचुनावों में जीत दर्ज करके 4 भी - सरकार भी के संकल्प को पूरा करेगी । ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर मोदी सरकार बन सके और भारत आने वाले समय मे विकसित भारत बन सके ।