हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन के मुख्य सलाहकार बने राजकुमार
घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन जिला बिलासपुर इकाई के प्रधान सदाराम की अध्यक्षता में सदस्यों ने सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य राजकुमार को सम्मानित किया। इसके साथ ही अमरनाथ धीमान के प्रस्ताव पर उन्हें हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन जिला बिलासपुर इकाई का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। इस मौके पर प्रधान सदाराम शर्मा, महासचिव चमनलाल शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव अमरनाथ धीमान, वरिष्ठ उपप्रधान अनिल गौतम, वित्त सचिव विशन दास, कर्म चंद, जिला उपप्रधान सोम प्रकाश उपस्थित रहे।