आनी में पत्रकारों की निर्मम पिटाई मामले में बिलासपुर पत्रकार संघ ने लिया कड़ा संज्ञान
कुल्लु जनपद के आनी में पुलिस द्वारा पत्रकारों की गई निर्मम पिटाई के मामले में जिला पत्रकार संघ बिलासपुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसी आशय को लेकर रविवार को स्थानीय परिधि गृह में आपात बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान राम सिंह ने की।
बैठक में जिला प्रधान राम सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हुआ है, जिसे किसी भी लिहाज से जायज नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि आनी के पत्रकार अपना काम कर रहे थे, लेकिन पोल खुलने के डर से पुलिस ने पत्रकारों को पहले थाना में बुलाया और फिर डराया धमकाया। पत्रकार जब अपनी बात पर अड़े रहे तो पुलिस ने बल का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के शरीर पर जख्मों के निशान खुद बयान कर रहे हैं कि पुलिस ने उन्हें पेशेवर मुजरिम की तरह पीटा है।
उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। पुलिस कर्मचारियों ने पत्रकारों को थाना में बुलाकर बेरहमी से पीटा है। उन्होंने कहा कि चूंकि मामला पत्रकारिता से जुड़ा है, इसलिए सरकार को इस प्रकरण पर कड़ा संज्ञान लेकर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रधान ने कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने निर्दोष पत्रकारों को बेरहमी से पीटा है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, ताकि आगामी कार्रवाई निष्पक्षता से की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में इस प्रकार का माहौल संवैधानिक पदों पर बैठने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पैदा किया जाएगा तो निश्चित तौर पर अराजकता फैलेगी। जब समाज की आवाज उठाने वाले पत्रकार ही सुरक्षित नहीं होंगे तो आज जन के हितों की रक्षा कौन करेगा।
जिला पत्रकार संघ के महासचिव विजय कुमार ने कहा कि मंगलवार 9 अप्रैल 2024 को जिला पत्रकार संघ की बैठक का आयोजन बिलासपुर के परिधि गृह में किया जाएगा है। जिसमें जिला भर के सभी पत्रकार एकत्रित होकर जिलाधीश बिलासपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार तथा पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपेगे, ताकि पीड़ितों के साथ न्याय हो सके।