झँझवानी गाँव में हुआ शिव शक्ति महिला मंडल का हुआ गठन ।
अजय शर्मा भराड़ी---//
कमलेश कुमारी प्रधान और श्वेता शर्मा को सचिव चुना गया ।
गाँव झँझवानी में महिलाओं ने इन्दु शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें गाँव की तीस से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया । इस मीटिंग में सब महिलाओं ने एक मत से प्रस्ताव पास कर के महिला मंडल के गठन का निर्णय लिया । सभी ने एक मत से कमलेश कुमारी को प्रधान श्वेता शर्मा को सचिव उमा देवी को ऊप प्रधान चंपा देवी को सह सचिव लक्ष्मी देवी को कोषाध्यक्ष एवं सलाहकार के रूप में विद्या देवी , विमला देवी , कर्मी देवी , बँती देवी और रचना कुमारी को चुना गया ।
कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर निशा देवी , सुमन कुमारी , रचना देवी , उमा , अनीता देवी , सूखाँ देवी , विमला देवी , सीमा देवी , वीणा देवी , विमला देवी , नीलमा देवी , स्तनो देवी , रीता देवी , अंजना कुमारी , चींती देवी , चंपा देवी , वीणा , परकाशो देवी के रूप में चुनी गई । इस अवसर पर इन्दु शर्मा ने महिला मंडल निर्माण से लेकर महिला मंडलों को मिलने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी । गाँव की समस्त महिलाओं द्वारा इन्दु शर्मा का धन्यवाद किया और कहा की केवल एक आग्रह पर इन्होंने इस सब कार्य को पूरा किया जिसके लिये समस्त ग्राम की महिलायें इनकी धन्यवादी हैं ।
इन्दु शर्मा ने शिव शक्ति महिला मंडल को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक बधाई दी एवं हरसंभाव मदद का आश्वासन दिया ।