प्रशासन के साथ समाज की भी महत्वपूर्ण भूमिका है युवा पीढ़ी को चिट्टा जैसे घातक नशा से बचने में - महेंद्र धर्माणी
प्रशासन के साथ समाज की भी महत्वपूर्ण भूमिका है युवा पीढ़ी को चिट्टा जैसे घातक नशा से बचने में , ये बात ग्राम पंचायत बाड़ी मझेरवा के थालोटू में स्थानीय लोगों से महेंद्र धर्माणी ने कही । उन्होंने कहा कि आज चिट्टा हमारे घर गांव के अंदर तक आ गया और हम मौन होकर ये सब नही देख सकते क्योंकि इस नशा के कारण हमारे युवा बच्चे इसकी चपेट में आ रहे है ये एक जागरूक समाज के लिए चिंता की बात है ।
महेंद्र धर्माणी ने कहा कि संस्कार संस्था द्वारा पिछले कई माह से चिट्टा के खिलाफ जागरूकता अभियान गांव गांव में बैठकों के माध्यम से चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस जागरूकता अभियान को आम जन का मिल रहा समर्थन ये बताता है कि माता पिता और समाज का जागरूक वर्ग किस प्रकार से अपने बच्चो के भविष्य को लिकर चिंतित है तथा सरकार और पुलिस प्रसाशन से चिट्टा बेचने वालों के खिलाफ सख्त करवाई के साथ साथ इसके खिलाफ सख्त कानून की मांग कर रहा है । उन्होंने कहा कि हम सब अपने बच्चों की दिन प्रतिदिन की गतिविधियों पर धयान देते हुए उनके साथ सकारात्मक संवाद स्थापित करे ताकि बच्चे इस नशा से अपने को दूर रख सके ।
महेंद्र धर्माणी ने लोगो से आह्वान करते हुए कहा कि हम सब मिलकर दलगत राजनीति से उर उठाकर इस जानलेवा नशे के खिलाफ अपने गांव व आसपड़ोस को जागरूक करें तथा पंचायत प्रतिनिधियों, समाज के बुद्धिजीवी वर्ग और प्रशासन की मदत से इसको रोकने व समाप्त करने में अपना सकारात्मक सहयोग करे । इस दौरान पवन , सुरेंद्र ,जगदीश,बलदेव, राजेन्द्र, रामपाल, बिरि सिंह, नारायण सिंह, आदि उवास्तिथ रहे ।