बैंकिंग सेवाओं का विस्तार विकास के लिए आवश्यक: धर्मानी
Type Here to Get Search Results !

बैंकिंग सेवाओं का विस्तार विकास के लिए आवश्यक: धर्मानी

Views

बैंकिंग सेवाओं का विस्तार विकास के लिए आवश्यक: धर्मानी

समाज के विकास और सकारात्मक परिवर्तन के लिए बैंकिंग सेवाओं का विस्तार व वित्तीय संस्थानों की स्थापना अति आवश्यक है। नगर नियोजन , आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने आज मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंकों के आभासी  उद्घाटन समारोह के  प्रकट कार्यक्रम में धार टटोह तथा लहोट मैं खुली शाखा के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन मैं ये विचार व्यक्त किए। 
उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री द्वारा आज पूरे प्रदेश में 22 हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी  बैंकों की शाखों का उद्घाटन किया गया है जिसके अंतर्गत जिला बिलासपुर को दो शाखाएं मिली है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में लगभग 26000 करोड रुपए की पूंजी निहित है तथा 17 लाख खाता धारक प्रदेश में बैंक के साथ संबद्ध है। उन्होंने कहा कि इन बैंकों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हम सहायता  प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने की अपील की। 


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान के प्रति कटिबंध है प्यारी बहना इंदिरा गांधी सम्मान योजना के अंतर्गत ₹1500 की राशि प्रदान कर न केवल मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया बल्कि महिला सशक्तिकरण की अनूठी विशाल पेश की है।  प्रदेश सरकार चरणबद्ध रूप से अपने वादों को पूर्ण कर रही है उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने की भी अपील की।  कहा कि महिलाओं के नाम से राशन कार्ड बनाना यह भी केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा आरंभ किया गया था ताकि महिलाएं समर्थ हो सके। उन्होंने कहा कि  स्वरोजगार के लिए हम इन बैंकों के माध्यम से ऋण ले सकते हैं जिसमें स्वावलंबन योजना, ई टैक्सी योजना ,सोलर पावर प्रोजेक्ट योजना, खाद्य प्रसंस्करण योजना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि  शिक्षा के क्षेत्र में डॉ वाई एस परमार विद्यार्थी ऋण योजना   आर्थिक रूप से कमजोर  विद्यार्थियों को व्यवसायिक  एवम उच्च शिक्षा प्राप्त करने के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें सरकार की ओर से 20 लाख रुपये तक ऋण दिया जाएगा।32 करोड़ रु लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सड़को तथा डगों पर खर्च किया गया । घुमारवीं विधानसभा के सभी गांवों में विकास कार्य करवाए गए ।

  अजमेर मेला भराड़ी को जिला स्तरीय का दर्जा दिलवाया। इसके यहां के लोगो ने धन्यवाद किया। घुमारवीं विधानसभा के सभी गांवों में विकास कार्य करवाए गए । उन्होंने लिरी स्रैली और भराड़ी मैं सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम मैं भी शामिल हुए और लोगों की प्राप्त 28 समस्याओं का  मौके पर निवारण किया।

कार्यक्रम में निदेशक बैंक सुनील शर्मा, निदेशक मंडल सदस्य डॉ जगदीश चंद्र  जिला प्रबंधक पंकज शर्मा तथा अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad