अपने मां बाप से उद्धघाटन करवाकर पेश की मिशाल, भराड़ी में खुला निशा कॉस्मेटिक सैलून
भराड़ी- कहलूर न्यूज़
जहां आजकल लोग छोटे मोटे कार्यक्रमों के शुभारंभ के लिए अपने क्षेत्र के किसी राजनेता या बड़े अधिकारी की शरण में जाकर उनसे अपने कार्यक्रम या प्रतिष्ठान के शुभारम्भ के लिए अनुरोध करते है वही जिले की इस युवती ने नेताओं व अधिकारियों पर अपने माँ बाप को महत्त्व देते हुए अपने कॉस्मेटिक एवं बयूटी पार्लर की दुकान का उद्घाटन उनके शुभ हाथों से करवाते हुए जिले के लोगो को एक नसीहत भी दी है । निशा कॉस्मेटिक एवं बयूटी पार्लर की प्रोपराइटर निशा व अजय ने एक नई मिशाल पेश करते हुए अपनी दुकान का उद्घाटन अपने माता पिता के कर कमलों द्वारा करवाया है जिसकी चर्चा जोरों पर है।
निशा कॉस्मेटिक सैलून का विधिवत रूप से भराड़ी में उद्घाटन हुआ । निशा कॉस्मेटिक सैलून के संचालक निशा शर्मा व अजय शर्मा के माता-पिता के द्वारा रिबन काटकर किया गया ।इस मौके पर निशा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की ब्यूटी पार्लर में थ्रेडिंग, फैसियल, ब्लीच, मेनीक्योर, पेडीक्योर, , हेयर कटिंग, मेहंदी की सुविधा व कॉस्मेटिक (मनिहारी) श्रृंगार का सामान सस्ते दामों पर उपलब्ध है।
इस मौके पर जुदया देवी , दूनी चंद, रमेश कुमार, मदन लाल, बलबंत, विवेक,विनय, सुशील ,सरोज ,पंकज ,संतोष कुमारी, कमेलश, रंजना, मनोरमा, नेहा , मीना , जगदीश चंद ,निशा ,अजय , कंचन, जगदीश , आदि उपस्थित रहे ।