मदन पटियाल की बम बम भोले नाथा एलबम का कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने सरकार गावँ के द्वार पंचायत लेहड़ी सरेल पंचायत में किया विमोचन।
अजय शर्मा भराड़ी---///
हिमाचल प्रदेश में लोक कलाकारों की कमी नही ,जरूरत है उनको एक मंच मिलने की एक मौका मिलने की।इसी कड़ी में घुमारवीं विधानसभा के जसवानी गावँ में राजकुमार पटियाल व मदन पटियाल भी एक छोटे से गावँ से उभरते हुए कलाकार है जो दूरदर्शन पर जागरण व सरकार की विभिन्न योजनाओं को नुक्कड़ों नाटकों के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है ।
आज मदन पटियाल ने घुमारवीं विधानसभा विधायक व हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी के द्वारा बम बम भोले नाथा जी भक्ति संगीत एलबम का विमोचन लेहड़ी सरेल में आयोजित सरकार गावँ के द्वार कार्यक्रम में किया।इस अवसर पर राजेश धर्माणी ने शुभकामनाएं दी व अपनी संस्कृति व लोक संगीत को सरंक्षित करने की बात कही।उन्होंने कहा की हमारी संस्कृति हमारी पहचान है और पटियाल बंधुओं ने इस संस्कृति को संजो कर हर जगह इसे पहुंचाया है।