अजमेरपुर मेला भराड़ी को जिला स्तरीय दर्जा मिलने से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर,सरकार का किया धन्यवाद।
अजय शर्मा भराड़ी---///
अजमेरपुर मेला एवं छिंज भराड़ी को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में जिला स्तरीय मेला घोषित होने के उपरांत मेला कमेटी ने मनाया विजय उत्सव ,मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने समस्त मेला कमेटी सदस्यों व अजमेरपुर क्षेत्र की जनता को बधाई दी ।आज इस मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा ,टीसीपी व हाउसिंग मंत्री राजेश धर्माणी का मेला कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी की अध्यक्षता में विश्राम गृह भराड़ी में जोरदार स्वागत किया व सरकार का धन्यवाद किया।इस मौके पर टोपी व शॉल देकर सम्मानित भी किया।मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेरपुर मेला 2010 में एक छोटे स्वरूप में शुरू किया गया था
और उस समय के पूर्वविधायक कश्मीर सिंह ठाकुर द्वारा इसका शुभारंभ किया गया था और कई बार कई तरह के उतार चढ़ाव भी इस मेले में आये परतुं कमेटी व जनता के सहयोग से यह मेला सफल रहा साथ ही उस समय समस्त कमेटी ने इस मेले को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस मेले को आयोजित करने की बात की और एक वर्ष ओपनिंग में सत्ता पक्ष व क्लोजिंग विपक्ष करेगा और हर वर्ष यही प्रथा इसमें रहेगी और आज तक यही प्रथा चली आ रही है ,माता टौणीदेवी मंदिर से पूजा कर के शोभायात्रा चलती है व मेला ग्राउंड में खूंटा गाड़ कर व बैल पूजन से मेले की शुरुआत होती है
और स्थानीय जनता के सहयोग से यह मेला पिछले 13 वर्षों से सफलता के आयाम स्थापित कर रहा है।करतार सिंह चौधरी ने बताया कि अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ,पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफ़ेसर प्रेम कुमार धूमल ,केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर,लोकसभा सांसद पंडित राम स्वरूप,मंत्री जी एस बाली,पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग सहित कई जानी मानी हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुकी है।पिछले वर्ष मेले के समापन पर मुख्याथिति घुमारवीं विधानसभा विधायक राजेश धर्माणी को मेला कमेटी ने अजमेरपुर मेला को जिला स्तरीय करने का प्रस्ताव दिया था
जिसको सरकार ने मंजूर करते हुए पिछले कल हुए कैबिनेट बैठक में हरी झंडी दे दी है जो अजमेरपुर क्षेत्र के लिए एक ख़ुशी का मौका है ।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने सभी अजमेरपुर मेला कमेटी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने की बात भी कही। इस मौके पर मेला कमेटी सदस्यों ने मिठाई बांटकर अपनी ख़ुशी व्यक्त की।
इस बैठक में ख्याली राम शर्मा,कमलदेव राव,अमी चंद सोनी ,जे एन शर्मा,आज़ाद चंद वर्मा,परमानंद, दिनेश शर्मा, जगदीश शर्मा, मनोहर लाल शर्मा, हेमराज ठाकुर,दीनानाथ शर्मा, प्यारे लाल शर्मा, कमल किशोर,सतीश सहगल,राज धीमान,डॉ राजकुमार,सोहन लाल,अजय शर्मा, रजनीश धीमान,रंजीव चौधरी,मनु चौधरी,चन्द्रशेखर, राकेश पिंकी,बेसरिया राम,सुनील ठाकुर, चांद खान,पंकज चौहान,विश्वनाथ उर्फ सोनू सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।