बिगड़े मौसम का कहरः सेऊ में खड़े दो वाहनों पर पेड़ टूटकर गिरे वाहन क्षतिग्रस्त
Type Here to Get Search Results !

बिगड़े मौसम का कहरः सेऊ में खड़े दो वाहनों पर पेड़ टूटकर गिरे वाहन क्षतिग्रस्त

Views

बिगड़े मौसम का कहरः  सेऊ में खड़े दो वाहनों पर पेड़ टूटकर गिरे वाहन क्षतिग्रस्त


बिलासपुर जिले में शुक्रवार को जोरदार बारिश शुरू हुई। बारिश के साथ तेज हवाएं चलती रहीं। इस दौरान आंधी चलने से कहीं पेड़ टूटकर गिरे तो कहीं विद्युत पोल व तारें टूटकर जमीन पर आ गिरी। तेज बारिश के कारण घुमारवीं की सेऊ पंचायत के भदरोग में खड़े दो वाहनों पर पेड़ टूटकर गिर गए।

 इससे 2 वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।  ये वाहन प्रवेश कुमार गांव भदरोग तथा दूसरा वाहन अजीत पटियाल गांव रूढ़नी  के थे। इन परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।  उधर, तेज हवा के कारण जगह जगह लगे होर्डिंग्स बैनर टूटकर लटक गए। बारिश आंधी ने लोगों को भयभीत कर दिया। 


बता दें कि शुक्रवार को रात के समय अचानक मौसम ने करवट ली। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगी, जिससे गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा। उधर जगह जगह बिजली की तारें तथा पोल टूट जाने से भी बिजली बाधित रही। हालांकि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सुबह होते ही बिजली व्यवस्था को सुचारू करने में जुट गए। 


जिले में बारिश व अंधड़ से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। गेहूं की फसल कटाई के लिए बिल्कुल तैयार थी लेकिन अचानक शुरू हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। आंधी से आम की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। किसानों का कहना है कि पहले बारिश न होने से किसान परेशान थे अब अधिक बारिश व तूफान ने काफी नुकसान पहुंचाया है। वहीं बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज भी प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी, अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।



कोटधार नलबाड़ मेले में भी देर रात को हुई बारिश व तूफान ने  काफी तबाही मचाई। वहां रखा सारा सामान तूफान से इधर उधर उड़ गया। मेले में दुकानदारों द्वारा लगाई दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा। हालांकि मेला कमेटी ने कड़ी मशक्कत से अगले दिन व्यवस्था को सुचारू किया.
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad